India Post Office Recruitment 2023: 10वीं पास वालों के लिए आ गई बिना परीक्षा की सीधी भर्ती, ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू

India Post Office Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट के द्वारा 10वीं पास कैंडीडेट्स के लिए ग्रामीण डाक सेवक,ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की 40889 वैकेंसी रिलीज की गई हैं | इंडिया पोस्ट 1 गवर्नमेंट के द्वारा ऑपरेट किए जाने वाला पोस्टल सिस्टम है, जिसके इंडिया में 23 सर्किल हैं और यह मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के अंडर आता है | इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए अप्लाई करने की लिंक ओपन हो चुकी है उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 हैं | उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट बेस्ट सिलेक्शन प्रोसेस के द्वारा किया जाएगा जिसमें की उम्मीदवारों के 10वीं के मार्क्स को प्रेफरेंस दिया जाएगा |

पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष एवं मैक्सिमम एज 40 वर्ष होनी चाहिए | इस भर्ती के लिए आवेदन करने कैंडिडेट की एजुकेशन क्वालीफिकेशन मिनिमम स्टैंडर्ड 10वीं स्टैंडर्ड होना अनिवार्य है | जो कैंडीडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कंप्यूटर का नॉलेज एवं साइकिलिंग आना अनिवार्य है एवं पोस्टिंग के टाइम पर उन्हें बेसिक कंप्यूटर का सर्टिफिकेट भी देना पड़ेगा | जीडीएस रिक्रूटमेंट 2023 की नोटिफिकेशन को 27 जनवरी 2023 में रिलीज कर दिया गया था एवं अब 16 फरवरी 2023 तक कैंडीडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं यदि कोई कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कराना चाहता है तो 17 फरवरी को विंडो ओपन होने पर करवा सकता है |

भर्तीइंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट
आयोजितइंडिया पोस्ट
आवेदन पत्र की तिथि27 जनवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक
रिक्ति की संख्या40,889
तरीकाऑनलाइन
सर्कल की संख्या23
वेबसाइटhttps://indiapostgdsonline.gov.in/
India Post Office Recruitment 2023

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 पात्रता मानदंड

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने के पहले कैंडिडेट्स को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को चेक कर लेना चाहिए :

  • शैक्षिक योग्यता : कैंडिडेट के पास 10वीं स्टैंडर्ड पास सर्टिफिकेट होना आवश्यक है यह सर्टिफिकेट किसी भी रिकॉग्नाइज्ड स्टेट बोर्ड, यूनियन टेरिटरीज एवं सेंट्रल बोर्ड के द्वारा प्रदान किया गया होना चाहिए | जो कैंडीडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कंप्यूटर का नॉलेज एवं साइकिलिंग आना अनिवार्य है एवं पोस्टिंग के टाइम पर उन्हें बेसिक कंप्यूटर का सर्टिफिकेट भी देना पड़ेगा |
  • एज लिमिट : इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट की आयु मिनिमम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए | आयु में रिजर्वेशन से संबंधित पूरी जानकारी निम्नलिखित टेबल में प्रदान की गई है :
श्रेणीआयु में छूट
सामान्य/ईडब्ल्यूएस
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
लोक निर्माण विभाग10 वर्ष
पीडब्ल्यूडी+ओबीसी13 वर्ष
पीडब्ल्यूडी + एससी / एसटीपन्द्रह साल

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 आवेदन पत्र शुल्क

जीडीएस पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एससी-एसटी /पीडब्ल्यूडी एवं ट्रांसजेंडर को यह फीस का भुगतान नहीं करना होगा वह भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं |

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 चयन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदकों का चयन 10वीं स्टैंडर्ड के मार्क्स के मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, वह उम्मीदवार जिनके 10वीं स्टैंडर्ड में काफी अच्छे परसेंटेज आए हैं उनका इस भर्ती के तहत सिलेक्शन होना काफी आसान है |

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

  • सबसे पहले उम्मीदवार को इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
  • होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में इंडिया पोस्ट जीडीएस वैकेंसी की लिंक पर क्लिक कर देना है |
  • आपके डिवाइस में न्यू विंडो ओपन हो जाएगा और उसमें इंडिया पोस्ट जीडीएस 2023 वैकेंसी की नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगी |
  • नोटिफिकेशन को अपनी एलिजिबिलिटी के अनुसार चेक कर ले एवं नोटिफिकेशन में दी गई लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रोसेस को स्टार्ट कर दें |
  • आवेदन फॉर्म मैं अपना नाम, पता, एजुकेशन क्वालीफिकेशन,फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें |
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर ले |
  • इन स्टेप्स के माध्यम से आप आसानी से अपना आवेदन संपन्न कर सकते हैं |

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट पद विवरण

मंडली का नामडाकियामेल गार्डअन्य
आंध्र प्रदेश22891081166
असम93473747
बिहार1851951956
छत्तीसगढ61316346
दिल्ली2903202667
Gujarat4524742530
हरयाणा104324818
Himachal Pradesh4237383
जम्मू और कश्मीर395401
झारखंड88914600
Karnataka3887901754
केरल2930741424
मध्य प्रदेश2062521268
महाराष्ट्र98841475478
ईशान कोण581358
ओडिशा153270881
पंजाब1824291178
राजस्थान2135631336
तमिलनाडु61301283361
तेलंगाना155382878
Uttar Pradesh49921163911
उत्तराखंड6748399
पश्चिम बंगाल52311553744

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए एज लिमिट क्या है ?

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट की आयु मिनिमम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए |

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है ?

इंडिया पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिशल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ है |

Leave a Comment